जीतने से ज्यादा खेलना जरूरी है-गणेश भाबर
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद स्पर्धा संपन्न
इंदौर। ना जीतना जरूरी है, ना हारना जरूरी है, जीवन तो बस एक खेल है, खेलना जरूरी है। आप बस खेलते रहें, आप जैसे बच्चों में से ही मिल्खासिंह, पीटी उषा जैसे खिलाड़ी निकलते हैं।
संभागीय उपायुक्त आदिवासी विकास गणेश भाबर ने एकलव्य आवासीय विद्यालयों की की राज्य स्तरीय खेलकूद स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए यह बात कही। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे परिणाम की चिंता किए बिना खेलें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय खंडवा रोड रोड स्थित मैदान पर प्रदेश के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद स्पर्धा संपन्न हुई।
स्पर्धा में प्रदेश को दो झोन इंदौर व जबलपुर में बांटा गया था। फुटबॉल, कबड्डी, खोखो, एथलेटिक्स, हैंडबॉल, बेडमिंटन, वॉलीबॉल आदि खेलों में प्रदेश के 600 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के पहले खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया।
स्पर्धा की नोडल संस्था एकलव्य आवासीय विद्यालय इंदौर के प्राचार्य प्राचार्य पीएम मैथ्यू एवं संभागीय कार्यालय से मनोज लिधोरिया ने बताया कि यहां की विजेता टीमें 9 से 14 दिसंबर तक भोपाल में एकलव्य विद्यालयों की राष्ट्रीय स्पर्धा मे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।