• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Dulha crosses river by wearing life jacket
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (19:24 IST)

लाइफ जैकेट पहनकर आया दूल्हा... (वीडियो)

Dulha
शादी को लेकर सभी के अंदर खुशी के साथ-साथ थोड़ी बेचैनी भी होती है। साथ ही लोग शादी को स्पेशल बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। छतरपुर में एक दूल्हे राजा को अपनी शादी रुक जाने का ऐसा डर सताया कि वो उफनती नदी को भी पार करने से भी नहीं डरे। यही नहीं, बाराती भी कपड़े उतार ट्यूब के सहारे नदी को पार करते दिखे।
 
टीकमगढ़ के ओरछा में जामनी और बेतवा नदी उफान पर है। माताटीला से पानी छोड़े जाने के बाद इन नदियों में बाढ़ आ गई है। बुधवार को दोनों नदियों के बीच बसे छोटे से गांव लोटना में राजेन्द्र यादव और ईशू आदिवासी की शादी होनी थी। मगर नदी के तेज बहाव की वजह से लोगों के सामने बारात नदी के पार ले जाने में उन्हें परेशानी होने लगी। ऐसे में जब शादी के मुहूर्त का समय पास आने लगा तो दूल्हे के परिवार ने उफनती हुई नदी को ही पार करने का फैसला किया।
 
इसके बाद दूल्हे राजेन्द्र यादव और कुछ रिश्तेदार लाइफ जैकेट पहन नाव में सवार हो गए। शेष बाराती कपड़े उतार कर ट्यूब के सहारे नदी में उतरे। गनीमत ये रही कि नदी को पार करने के दौरान कोई हादसा नहीं हुआ और सभी सही सलामत नदी के दूसरे किनारे पर पहुंच गए। किनारे पर पहुंचकर सभी रिश्तेदार एक साथ इकट्ठा हुए और दूल्हे राजा अपनी दुल्हन को लेने के लिए गांव की ओर चल पड़े।