• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Dr Mohan yadav government will empower youth through Yuva Shakti Mission
Last Modified: मंगलवार, 7 जनवरी 2025 (16:11 IST)

युवा शक्ति मिशन के जरिए युवाओं का सशक्त बनाएगी मोहन सरकार, विवेकानंद जयंती से होगा लांच

पीएम मोदी के विजन को मिशन के रूप में लागू कर रहे सीएम डॉ.मोहन यादव

mohan yadav
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार युवाओं के उज्जवल भविष्य एवं उनके सशक्तिकरण के लिए नवाचारों पर जोर दे रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सशक्त नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र GYAN (ग़रीब, युवा, अन्नदाता और नारी) के सशक्तिकरण पर विशेष फोकस कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के विजन को मिशन के रूप में धरातल पर लागू करने हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार युवाओं के लिए युवा शक्ति मिशन के रूप में सशक्तिकरण की ऩई सौगात लेकर आई है।

प्रदेश सरकार स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से युवा शक्ति मिशन लांच करने जा रही है। इस मिशन का उद्देश्य़ मध्यप्रदेश के विकास में युवाओं की व्यापक क्षमताओं का उपयोग करना है। एवं मध्यप्रदेश के समग्र विकास में उनकी सहभागिता को बढ़ावा है। युवा शक्ति मिशन से न केवल युवाओं में सृजनात्मकता का जागरण होगा बल्कि प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए यह एक ऐतिहासिक पहल भी है। इस मिशन में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 15-29 साल के युवाओं को जोड़ा जाएगा।

पांच स्तंभ पर आधारित युवा शक्ति मिशन-डॉ. मोहन यादव की पहल पर शुरू हो रहे स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के तहत सरकार ने पांच स्तंभ तय किए हैं। इनमें संवाद,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सामर्थ्य (क्षमता संवर्धन),  उद्यमिता-रोजगार,  सामाजिक पहल और निगरानी शामिल हैं। संवाद स्तंभ के तहत सरकार युवाओं के साथ संवाद स्थापित करेगी। यह संवाद डिजिटल और ऑफलाइन प्रणाली से किया जाएगा। उन्हें करियर काउंसलिंग दी जाएगी। युवाओं को इस बात के लिए भी प्रेरित किया जाएगा कि वे गुणवत्‍ता, उपयोगिता, दक्षता, स्थिरता और समयबद्धता का विचार करें। मिशन के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व की क्षमता को विकसित करने के साथ ही उन्हें सामाजिक योगदान के लिए संकल्पित किया जाएगा। 

मिशन का उद्देश्य-युवा शक्ति मिशन का उद्देश्य आत्मविश्वास एवं उद्यमिता को बढ़ावा देते हुए युवाओं में चुनौतियों का सामना करने का सामर्थ्य का जाग्रत करना। युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल प्रदान करना है। मानसिक और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार के साथ नशे से युवाओं को दूर रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सामाजिक बुराइयों (जैसे दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा आदि) के खिलाफ युवाओं को शिक्षित किया जाएगा। राष्ट्र और राज्य के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति से युवाओं को जोड़ा जाएगा। एनसीसी, एनएसएस और एनवायके से युवाओं को जोड़ा जोड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जागरूक किया जाएगा। खेलों के माध्यम से नेतृत्व, टीमवर्क और अनुशासन को प्रोत्साहित करना है। ‘युवा शक्ति मिशन’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवा सशक्तिकरण के विजन की दिशा में सार्थक पहल है जिसके क्रियान्वयन से युवाओं को जनसहभागिता के माध्यम से सामुदायिक सेवा में शामिल करके उनमें सक्षम तथा कुशल नेतृत्व के गुण विकसित किये जाएंगे।

युवा शक्ति मिशन का उद्देश्य ‘युवाओं’ में शिक्षा, कौशल विकास, और सामुदायिक सेवा जैसे प्रमुख नेतृत्व गुणों को विकसित कर उन्हें सक्षम बनाना है, जिससे वे प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकें। ‘युवा शक्ति मिशन’ के केंद्र में युवा है और वह राष्ट्र की प्रगति के केंद्र में भी वही है। इसलिए युवाओं को नेतृत्व सक्षम बनाने के लिये आवश्यक संसाधन और अवसर प्रदान करना ही इस मिशन का मुख्य उद्देश्य है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में भाजपा दिग्गजों की गुटबाजी के चलते अब दिल्ली से होगा जिला अध्यक्षों के नामों का फैसला