मध्य प्रदेश की राजनीति में ‘कोरोना वायरस’, कमलनाथ ने राज्यपाल से की हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत
भोपाल। देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है लेकिन मध्यप्रदेश की सियासत में भी कोरोना वायरस है ये कहना है प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का। तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने के बाद बाहर निकले मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश की राजनीति में कोरोना वायरस है।
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के बहुमत में होने का दावा करते हुए कहा वह फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सदन में फ्लोटर टेस्ट राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पर वैसे भी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्लोर टेस्ट तब होगा जब बंधक विधायक वापस आएंगे। उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि क्यों नहीं विधायकों को मीडिया के सामने पेश कर पूरी स्थिति साफ की जाती है
हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत – राज्यपाल से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाया। राज्यपाल को सौंपे तीन पेज के एक पत्र में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिलसिलेवार अपनी सरकार को अस्थिर करने और भाजपा पर विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग करने का आरोप लगाया है।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में बेंगलुरु में अपने मंत्रियों की बदसलूकी के साथ भाजपा पर विधायकों बंधक करने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में 3-4 मार्च और 10 मार्च को घटित पूरी घटना का ब्यौरा दिया। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से संवैधानिक मुखिया होने के नाते लोकतंत्र की रक्षा करने का अनुरोध किया है।
दूसरी ओर बेंगलुरु में पिछले कई दिन से रुके कांग्रेस के कई विधायकों के आज भोपाल आने की भी खबर है। विधायकों के भोपाल आने के चलते एयरपोर्ट से लेकर विधानसभा तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।