गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. School closed due to Corona virus in America
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (12:39 IST)

कोरोना वायरस : अमेरिका के ओहियो और मैरीलैंड में स्कूल बंद रहेंगे

Corona Virus
वॉशिंगटन। अमेरिका में मैरीलैंड और ओहियो प्रांत ने कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए सार्वजनिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।
 
ओहियो के गवर्नर माइक डेविन ने एक बयान में कहा कि 16 मार्च सोमवार से 3 अप्रैल तक सभी के-12 स्कूल बंद रहेंगे। डेविन ने कहा कि ये आदेश सभी सार्वजनिक और सामुदायिक स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों के लिए भी हैं।
इसी तरह मैरीलैंड में भी 2 सप्ताह के लिए कक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। अधीक्षक करेन सैल्मन ने कहा कि 16 मार्च से शुक्रवार, 27 मार्च तक मैरीलैंड के सभी सार्वजनिक स्कूल बंद रहेंगे।
 
मैरीलैंड के गवर्नर लैरी होगन ने कहा कि प्रांत के सभी निजी स्कूल उचित कदम उठाए और इस अवधि के दौरान सभी स्कूलों को बंद रखे। अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस से 38 लोगों की मौत हो चुकी है और 1400 लोग इससे संक्रमित हैं।
ये भी पढ़ें
क्या मच्छरों के काटने से फैलेगा कोरोना वायरस...जानिए सच...