सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Trump and Varadkar greet each other with Namaste
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (09:18 IST)

Corona virus: ट्रंप और वराडकर ने किया 'नमस्ते', दुनिया को दिया बड़ा संदेश

Corona virus: ट्रंप और वराडकर ने किया 'नमस्ते', दुनिया को दिया बड़ा संदेश - Trump and Varadkar greet each other with Namaste
वॉशिंगटन। कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वाशिंगटन की यात्रा पर आए आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने गुरुवार को यहां व्हाइट हाउस में 'नमस्ते' कहकर एक-दूसरे का भारतीय परंपरा से अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते यह जरूरी है।
ओवल हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय) में पत्रकारों से पूछा कि वे कैसे एक-दूसरे का अभिवादन करेंगे? तब ट्रंप और भारतीय मूल के वराडकर ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे को नमस्ते किया।
 
ट्रंप ने कहा कि आज हम हाथ नहीं मिलाएंगे। हम एक-दूसरे को देखकर कहेंगे कि हम क्या करेंगे? आप जानते हैं कि इससे थोड़ा अजीब एहसास होगा। जब एक अन्य पत्रकार ने पूछा कि क्या वे हाथ मिलाएंगे? तब वराडकर ने हाथ जोड़कर नमस्ते किया और पत्रकारों को दिखाया कि कैसे वे राष्ट्रपति का अभिवादन करेंगे। ट्रंप ने भी हाथ जोड़कर 'नमस्ते' किया।
 
ट्रंप ने कहा कि मैं हाल में भारत से लौटा हूं और वहां मैं किसी से हाथ नहीं मिलाया और यह आसान था, क्योंकि वहां ऐसा ही है। इसके साथ ही उन्होंने दूसरी बार 'नमस्ते' के लिए हाथ जोड़े।
 
ट्रंप ने अभिवादन के जापानी तरीके को भी दिखाया। उन्होंने कहा कि वे (भारत और जापान) सिर झुकाते हैं। उन्होंने टिप्पणी की कि झुकने और 'नमस्ते' कहने से उन्हें अजीब-सा अनुभव होता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि '...यह बहुत अजीब लगता है, जब लोग आपके सामने से गुजरते हैं और 'हाय' कहते हैं।'
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : Corona Virus Live Updates : भारी गिरावट के बाद संभले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1400 अंकों की गिरावट