• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Virus
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (12:49 IST)

Corona Virus: नेपाल ने एवरेस्ट पर पर्वतारोहण अभियान बंद किए

नेपाल ने एवरेस्ट पर पर्वतारोहण अभियान बंद किए - Corona Virus
काठमांडू। नेपाल ने कोरोना वायरस महामारी के कारण एवरेस्ट पर पर्वतारोहण के लिए मंजूरी शुक्रवार को स्थगित कर दी। चीन के अपनी तरफ से एवरेस्ट पर चढ़ाई को बंद किए जाने के एक दिन बाद नेपाल ने दुनिया के सबसे बड़े पर्वत पर चढ़ाई को बंद कर दिया है।
संस्कृति पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री योगेश भट्टराई ने बताया नेपाल ने देश में सभी पर्वतारोहण अभियानों को स्थगित कर दिया है और पर्यटक वीजा जारी करने की प्रक्रिया रोक दी है।
 
भट्टराई ने कहा कि सरकार ने सभी पर्वतारोहण अभियानों को स्थगित करने और कुछ समय के लिए मंजूरी रद्द करने का फैसला किया है। आने वाले महीनों में वैश्विक स्थिति का विश्लेषण करने के बाद फैसले की समीक्षा की जा सकती है।
ये भी पढ़ें
शेयर बाजारों में 45 मिनट की रोक के बाद कारोबार फिर शुरू