शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Corona vaccination campaign of Madhya Pradesh BJP before civic elections
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 9 मार्च 2021 (18:10 IST)

मध्यप्रदेश भाजपा का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान, बुजुर्गों को घर से लाने और वैक्सीनेशन सेंटर पर लगाएगी हेल्पडेस्क

निकाय चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा दांव

मध्यप्रदेश भाजपा का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान, बुजुर्गों को घर से लाने और वैक्सीनेशन सेंटर पर लगाएगी हेल्पडेस्क - Corona vaccination campaign of Madhya Pradesh BJP before civic elections
भोपाल। मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने बड़ा दांव खेलते हुए प्रदेश में अब कोरोना वैक्सीनेशन के बहाने घर-घर पहुंचने का मेगा प्लान बनाया है। निकाय चुनाव से ठीक पहले पार्टी प्रदेश को कोविड-19 से मुक्त करने के लिए 10 मार्च से भाजपा वैक्सीनेशन को लेकर एक महीने का विशेष अभियान चलाने जा रही है। अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिये घर-घर पहुंचकर संपर्क करेंगे और वैक्सीनेशन सेंटर के बाद हेल्प डेस्क के जरिए लोगों को  वैक्सीनेशन के लिए मदद करेंगे
भाजपा प्रदेश अध्यश्र विष्णुदत्त शर्मा ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी हमेशा से ही अपने सामाजिक दायित्व को  पूरा करती आई है।  उसी प्रकार अब टीकाकरण अभियान में भी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगा। अभियान के तहत पार्टी के मण्डल और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता लोगों से संपर्क करेंगे और उनको वैक्सीन लगवाने में हर संभव मदद करेंगे। 
इसके साथ लोगों  को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेशभर के मण्डलों में टीकाकरण केन्द्र के पास एक हेल्प डेस्क लगाई जाएगी। जिसके माध्यम से टीकाकरण कराने के लिये पंजीयन आदि कराया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता इस दौरान कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप के माध्यम से लोगों के पंजीयन कराने में मदद करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण केन्द्र तक लाने व उन्हें घर तक छोड़ने में मदद भी करेंगे। इस हेल्प डेस्क पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मदद हेतु उपलब्ध रहेंगे। 
 
कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को गाइडलाइन
-60 वर्ष से अधिक उम्र वाले तथा 45 वर्ष से ज्यादा आयु वाले जिन्हें बीमारी है, उन्हें पहले टीका लगवाने के लिये जागरुक करेंगे। 
-मण्डल स्तर पर हेल्प डेस्क लगाकर टीकाकरण अभियान में सहयोग करेंगे। 
•टीकाकरण के लिये होने वाले पंजीयन में मदद करेंगे। 
•पार्टी के कार्यकर्ता बुजुर्ग नागरिकों को घर से टीकाकरण केन्द्र तक लाने व उन्हें घर तक छोड़ने में सहयोग करेंगे।