इंदौर। भारत में स्वच्छता में नंबर एक शहर इंदौर की पोल कुछ घंटों की बारिश ने खोलकर रख दी। एक तरह से पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया। आम नागरिकों के लिए यह बारिश राहत से ज्यादा मुसीबत लेकर आई। लोगों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया।