शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Child dies due to firing during Harsha firing in procession
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (22:52 IST)

मातम में बदला खुशी का माहौल : बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से बालक की मौत

मातम में बदला खुशी का माहौल : बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से बालक की मौत - Child dies due to firing during Harsha firing in procession
राजगढ़ (मप्र)। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के लहारची गांव में एक विवाह समारोह के दौरान की गई हर्ष फायरिंग से 12 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। 
 
कालीपीठ पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र चौहान ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को हुई, जब बारात में शामिल एक व्यक्ति ने अपनी बंदूक से फायर कर दिए। तभी एक गोली पास में खड़े एक लड़के को लग गई।
उन्होंने बताया कि लड़के को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
UP में डॉक्टरों ने 10 साल से पहले सरकारी नौकरी छोड़ी तो देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना