मुरैना में कृषि मंडी में दिनदहाड़े चलीं गोलियां, फसल तुलाई को लेकर भिड़े किसान
देश में जहां नए कृषि कानून को लेकर किसान सड़कों पर हल्लाबोल हो रहे है वहीं मध्यप्रदेश के मुरैना में कृषि मंडी में दिनदहाड़े फायरिंग होने से हड़कंप मच गया। कृषि उपज मंडी में वर्चस्व को लेकर किसानों के दो गुट मंडी परिसर में ही भिड़ गए और इस दौरान सरेआम एक गुट ने दूसरे गुट पर फायरिंग कर दी। मंडी में दिनदहाड़े फायरिंग से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पूरा मामला मुरैना पिढ़ावली गांव की कृषि उपज मंडी से जुड़ा बताया जा रहा है,जहां बाजरा तौल को लेकर विवाद हो गया है। इसके बाद दूसरे गुट ने फायरिंग शुरु कर दी और एक के बाद एक कई फायर कर दिया।
बताया जा रहा हैं कि बाजरा तुलाई को लेकर इलेक्ट्रिक कांटे का उपयोग करने को लेकर गंजरामपुर गांव के किसान केशव शर्मा और पड़ावली गांव के विजेंद्र गुर्जर के बीच विवाद हो गया और विजेंद्र ने अपने साथियों को बुलाकर फायरिगं करा दी। कृषि मंडी में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी विजेंद्र सिंह समेत अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।