सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Chhatarpur Police found 2 crore 45 lakhs rs from a vehicle
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: छतरपुर , शनिवार, 3 नवंबर 2018 (20:24 IST)

छतरपुर में वाहन से 2 करोड़ 45 लाख रुपए बरामद

छतरपुर में वाहन से 2 करोड़ 45 लाख रुपए बरामद - Chhatarpur Police found 2 crore 45 lakhs rs from a vehicle
छतरपुर। छतरपुर जिले के अलीपुरा थाना क्षेत्र में देवरी बांध पर वाहन चैकिंग के दौरान एक वैन से 02 करोड़ 45 लाख रुपए बरामद किए। 
 
थाना प्रभारी राजेश सिंह बघेल ने बताया कि वैन में ड्राईवर, गनमैन सहित दो अन्य लोग सवार थे। जो झांसी से राठ रुपए लेकर जा रहे थे।
 
वैन में सवार आशीष यादव निवासी झांसी ने पुलिस को बताया कि पकड़ी गई रकम झांसी बैंक से राठ बैंक जा रही थी किन्तु कोई भी ऐसा दस्तावेज मौके पर नहीं मिला जिससे स्पष्ट हो सके कि पकड़ी गई रकम बैंक की है और बैंक जा रही थी।
 
पुलिस मामले में जांच कर रही है। इन्कमटैक्स डिपार्टमेंट को मामले की सूचना दे दी गई है।
 
ये भी पढ़ें
टीडीपी ने पीएम मोदी की तुलना एनाकोंडा से की, भाजपा ने चंद्रबाबू को बताया भ्रष्टाचार का राजा