गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Honey Athwal
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 अक्टूबर 2018 (23:33 IST)

रेप और हत्या के आरोपी हनी पर वकीलों का गुस्सा फूटा, जमकर पीटा

रेप और हत्या के आरोपी हनी पर वकीलों का गुस्सा फूटा, जमकर पीटा - Honey Athwal
इंदौर। पिछले दिनों शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी हनी को सोमवार को वकीलों ने कोर्ट परिसर में बुरी तरह पीटा।
 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार हनी को सोमवार कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उसे देखते ही वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने उसकी जमकर धुनाई कर दी। मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद फरार हुए हनी को रतलाम जिले के जावरा में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जहां से उसे इंदौर लाया गया था। हनी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था।
 
गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को बच्ची द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ने गई थी, वहां से लौटते समय उसका अपहरण कर लिया था। पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता चला कि बालिका का मुंह बोला मामा आरोपित हनी उर्फ कक्कू अठवाल (22) कोचिंग सेंटर के बाहर से अपहरण करके ले गया था। बालिका का शव 27 अक्टूबर को एमजी रोड थाने के सामने स्थित नाले के किनारे बोगदे में मिला था।
 
आरोपी बालिका के घर ही रहता था, लेकिन उसकी नशाखोरी की आदतों के कारण परिजनों ने उसे भगा दिया। मूलत: मंदसौर का रहने वाला हनी आदतन अपराधी है। इससे पहले भी हत्या के एक मामले में उसे सजा मिल चुकी है। फिलहाल वह जमानत पर चल रहा था।
ये भी पढ़ें
Statue of Unity : 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, खूबियां जानेंगे तो रह जाएंगे दंग, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे अनावरण