रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Central Narcotics Bureau seized 272 kg of illegal opium
Written By Author मुस्तफा हुसैन
Last Updated : बुधवार, 23 नवंबर 2022 (23:04 IST)

नॉर्थ-ईस्ट का ड्रग कार्टेल तबाह, 272 किलो अवैध अफीम पकड़ी गई

नॉर्थ-ईस्ट का ड्रग कार्टेल तबाह, 272 किलो अवैध अफीम पकड़ी गई - Central Narcotics Bureau seized 272 kg of illegal opium
नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) नीमच के नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए पिछले 10 दिनों में विभाग ने कुल 272 किलो अवैध अफीम जब्त की है, जो एक रिकॉर्ड है। वहीं उत्तर-पूर्व भारत से राजस्थान तक अवैध अफीम की तस्करी में शामिल अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है।
 
विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद कि राजस्थान के ड्रग तस्कर उत्तर-पूर्वी राज्यों से राजस्थान में भारी मात्रा में अवैध अफीम की तस्करी के लिए विशेष रूप से निर्मित कैविटी वाले ट्रॉलर ट्रकों का उपयोग कर रहे हैं, सीबीएन के अधिकारियों ने इन अंतरराज्य कार्टेल का भंडाफोड़ करने के लिए 'ऑपरेशन ट्यूलिप' शुरू किया।
 
इस मामले में जानकारी देते हुए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो एमपी के उपायुक्त डॉ. संजय कुमार ने बताया कि 15 नवंबर को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ नारकोटिक्स (CBN) के अधिकारियों ने राजधोक टोल प्लाजा, जयपुर-आगरा हाईवे, जयपुर (राजस्थान) पर एक ट्रॉलर को रोका और 102.910 किलोग्राम वजन के अफीम के 95 पैकेट जब्त किए।
 
इस कार्रवाई के दौरान नशीले पदार्थों के तस्करों ने ट्रक को सरकारी वाहन से टकराकर भागने की कोशिश की। सरकारी वाहन और ट्रक गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन सरकारी वाहन के चालक ने मादक पदार्थों के तस्करों की भागने की योजना को विफलकर दिया।
 
लगातार पूछताछ करने परवाहन के रहने वालों ने खुलासा किया कि ट्रॉलर के अंदर विशेष रूप से निर्मित गुहाओं में अफीम छुपाई गई थी। सीबीएन कार्यालय पहुंचने के बाद अशोक लेलैंड ट्रक (ट्रॉलर) की पूरी तरह से तलाशी ली गई और ट्रॉलर के अंदर विशेष रूप से निर्मित गुहाओं से 102.910 किलोग्राम वजन के अफीम के कुल 95 पैकेट बरामद किए गए।
 
उपायुक्त डॉ. संजय कुमार ने आगे बताया कि 20 नवंबर को अनुवर्ती अभियान में सीबीएन के अधिकारियों ने बाराबंकी (यूपी) के पास एक टोल टैक्स पर एक टाटा ट्रॉलर को रोका और 135.709 किलोग्राम वजन वाले अफीम के 133 पैकेट बरामद किए। ट्रक के चालक ने अपने वाहन को टोल प्लाजा के बैरिकेड्स से टकरा दिया।
 
वाहन को सीबीएन कार्यालय लाया गया और अच्छी तरह से तलाशी ली गई और 135.709 किलोग्राम वजन के अफीम के 133 पैकेट बरामद और जब्त किए गए। इन पैकेटों को पिछले टायरों के बीच ट्रॉलर के नीचे बनी एक विशेष गुहा में छुपाया गया था।
 
इस प्रकार विभाग ने पिछले 10 दिनों में 272 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक रिकॉर्ड बनाया। बरामद अवैध अफीम के साथ वाहनों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया है और इस अभियान में अब तक 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
 
सीबीएन ने राजस्थान में 38 किलोग्राम अवैध अफीम भी जब्त की थी जिसे इस साल अप्रैल के महीने में उत्तर-पूर्व से तस्करी कर लाया गया था। इन बरामदगी से एक महत्वपूर्ण तथ्य उजागर हुआ है कि उत्तर-पूर्वी भारत से बड़ी मात्रा में अवैध अफीम की तस्करी की जा रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta