गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. BJP preparing to capitalize on Ram Mandir construction in Lok Sabha elections
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: बुधवार, 3 जनवरी 2024 (11:15 IST)

लोकसभा चुनाव में राममंदिर निर्माण को भुनाने की तैयारी मेंं भाजपा, रामलला के दर्शन कराने का मेगा प्लान तैयार

लोकसभा चुनाव में राममंदिर निर्माण को भुनाने की तैयारी मेंं भाजपा, रामलला के दर्शन कराने का मेगा प्लान तैयार - BJP preparing to capitalize on Ram Mandir construction in Lok Sabha elections
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लोगों को जोड़ने के लिए भाजपा ने देश भर में अभियान में शुरु कर दिया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य तरीके से मनाने के साथ पार्टी 25 जनवरी से 25 मार्च तक बूथ लेवल पर अभियान चलाने की तैयारी में है। अभियान के तहत पार्टी लोगों को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए आंमत्रण पत्र देगी।

मध्यप्रदेश भाजपा ने लोगों को अयोध्या में रामंदिर के दर्शन के लिए आंमत्रण देना शुरु कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा मंगलवार को अक्षत वितरण गृह संपर्क अभियान में शामिल हुए और लोगों को  अयोध्या के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-72 स्थित पारसधाम कॉलोनी में घर-घर जाकर अक्षत वितरित कर लोगों को अयोध्या जाने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए जनता में काफी उत्साह है एवं जनता के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आमजनों को 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर समर्पित कर देंगे।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राजधानी के वार्ड-28 के अंबेडकर नगर में अक्षत वितरण गृह संपर्क अभियान में शामिल हुए। वीडी शर्मा ने घर-घर संपर्क कर पीले चावल (अक्षत) दिए और लोगों के घरों की दीवारों पर अयोध्या के भव्य राम मंदिर की प्रतिमा के स्टीकर चिपकाए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी रामभक्त 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही होगी, तब सभी रामभक्त अयोध्या नहीं पहुंच पाएंगे। इसलिए रामभक्त 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से अपनी कॉलोनी, गांव में स्थित राम और हनुमान मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें। पूजा-अर्चना कर कॉलोनी और गांवों के मंदिरों में प्रसाद वितिरत करें।

प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों को अक्षत युक्त कागज की पुड़िया, श्रीराम मंदिर का चित्र और मंदिर के ढांचे का विवरण देने वाले पत्रक भेंट करते हुए कहा कि 22 जनवरी का दिन हम सबके लिए बहुत ऐतिहासिक है। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बन रहे हैं। हिंदू समाज का आह्वान करते हुए  कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय रामभक्त शंख ध्वनि, घंटानाद, भजनकीर्तन कर प्रसाद वितरण करें एवं “श्री राम जय राम जय जय राम” विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करें। हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ भी करें।

वहीं 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद भाजपा राममंदिर की बुलकेट को घर-घऱ तक पहुंचाने की तैयारी में है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए घर-घर तक पहुंचाई जाने वाली राममंदिर बुकलेट में राममंदिर के लिए आरएसएस के संघर्ष और योगदान के साथ भाजपा की भूमिका का विस्तार से उल्लेख होगा।
ये भी पढ़ें
पेट्रोल पंपों पर थीं लंबी कतारें, घोड़े पर की फूड डिलीवरी