शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Zomato boy delivers food by horse
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 जनवरी 2024 (12:06 IST)

पेट्रोल पंपों पर थीं लंबी कतारें, घोड़े पर की फूड डिलीवरी

ड्राइवरों की हड़ताल के बीच वायरल हुआ वीडियो

food delivery by horse
  • हैदराबाद में फूड डिलीवरी बॉय का कमाल
  • वायरल हुआ फूड डिलीवरी का वीडियो
  • बाइक में खत्म हुआ था पेट्रोल, हिट हुआ घोड़े से फूड डिलीवरी का आइडिया 
देशभर में नए हिट एंड रन कानून के विरोध में बस और ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल की वजह से तेलंगाना में भी पेट्रोल पंपों कर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस बीच राजधानी हैदराबाद में जोमेटो को घोड़े पर फूड डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

इस वीडियो में जोमेटो का डिलीवरी बॉय घोड़े पर ऑर्डर डिलीवर करता हुआ दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि डिलीवरी बॉय की बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। इसके बाद उसने अपनी बाइक वहीं छोड़ दी और एक घोड़े पर ऑर्डर डिलीवर करने के लिए निकल पड़ा।
 
युवक ने जोमेटो की टीशर्ट पहनी है और उसकी पीठ पर जोमेटा का डिलीवरी बैग लिया हुआ है। युवक को घोड़े पर ऑर्डर डिलीवरी करने जाते देख लोग इसकी वीडियो बनाने लगे।
 
वीडियो में डिलीवरी बॉय को एक राहगीर से बात करते हुए सुना जा सकता है कि पंपों पर पेट्रोल खत्म होने के बाद उसने भोजन देने के लिए घोड़े पर आने का विकल्प चुना।