• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Big statement by Jeevan Singh Sherpur after lathicharge on Karni Sena in Harda
Last Modified: सोमवार, 14 जुलाई 2025 (12:07 IST)

हरदा में मासूम पर पुलिस के लाठीचार्ज पर भड़के करणी सेना के अध्यक्ष, आंदोलन जारी रखने का एलान

पुलिस ने दुकान के शटर को बुलडोजर से तोड़कर किया लाठीचार्ज

Lathicharge on Karani Sena in Harda
हरदा में करणी सेना के सदस्यों पर पुलिस लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के विरोध में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. स्थिति को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और हरदा शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने आज सुबहर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर को सशर्त रिहा कर दिया है। जिला प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था  के बीच जीवनन सिंह शेरपुर के जिले के बाहर की सीमा में छोडा। वहीं जीवन सिंह शेरपुर की रिहाई से पहले प्रशासन ने लिखित में लिया कि वह हरदा में किसी भी  तरह का आंदोलन और प्रदर्शन नहीं  करेंगे।

वहीं रिहाई के बाद जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि अभी 4 साथियों को रिहा किया गया है और शेष 54 लोगों अभी जेल में है और आज दिन में सभी रिहा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आक्रोशित होकर सरकारी या प्राइवेट संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की नहीं है। हमारी लड़ाई लोकतंत्रिक है और हम लोगों ने प्रशासन के अन्याय को सहन किया गया है। उन्होंने कहा कि न्याय और संघर्ष की लड़ाई जारी रहेगी और कोई भी समझौता नहीं होगा। अभी सभी से निवेदन है कि कोई भी साथी आज हरदा नहीं आए यहां की व्यवस्था बिगड़ी हुई है, आंदोलन जारी रहेगा लेकिन आंदोलन की नई तारीख तय होगी और फिर से आंदोलन की शुरुआत होगी।  

वहीं हरदा में रविवार को हुए बवाल के बाद हालात को नियंत्रित करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरदा, बैतूल, खंडवा सहित कई जिलों का पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने करणी सेना पर हुई कार्रवाई के विरोध में पूरे प्रदेश से करणी सेना के लोगों के हरदा कूच के आव्हान को देखते हुए तगड़ी  सुरक्षा व्यवस्था रखी है।

क्या है पूरा मामला?- हरदा में इंदौर के एक व्यापारी द्वारा हीरा बेचने के मामले से असंतुष्ट करणी राजपूत सेना के लोगों ने शनिवार को शहर के खंडवा बायपास पर धरना दिया और रास्ता जाम किया। धरना को खत्म करने के लिए रविवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया था इस दौरान राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर और उनके साथियों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई थी।

पुलिस ने पहले प्रदर्शनकारियों को पानी की बौछार से तितर-बितर करने की कोशिश की,इसके बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े फिर लाठीचार्ज किया। पुलिस के लाठीचार्ज और कार्रवाई से बचने के लिए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक दुकान में घुसकर शटर गिरा लिया तो पुलिस ने बुलडोजर से शटर तोड़कर सभी प्रदर्शनकारियों को बाहर निकाला और जमकर पीटा। इस दौरान पुलिस की एक टीम राजपूत छात्रावास में घुसी और वहां पर भी लोगों पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान एक बच्ची के भी रोने का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके  बाद पुलिस ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर सहित 60 लोगों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस के लाठीचार्ज पर सियासत- वहीं करणी सेना के उपर कार्रवाई को लेकर सूबे की सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस नेता खुलकर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में आ गए है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कलेक्टर और एसपी की बर्खास्तगी की मांग करते हुए  कहा कि  हरदा में करणी सेना/राजपूत समाज के साथ हुई पुलिस बर्बरता निंदनीय है! फिर साबित हो गया कि डॉ. मोहन यादव  सरकार में न्याय और अधिकार की बात करना अपराध है। इस मामले में भी कलेक्टर/एसपी की भूमिका असंवेदनशील है! दोनों को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए और सरकार को संज्ञान लेकर समाधान करवाना चाहिए!

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि कांग्रेस की राजनीति अब सामाजिक विद्वेष पर टिकी है!अपनी डूबती हुई राजनीति को बचाने के लिए कांग्रेस अब मध्‍यप्रदेश के सामाजिक सद्भाव को चोट पहुँचाने की नाकाम कोशिश कर रही है। अब विकास और सुशासन की बहस से ध्‍यान भटकाने के लिए कांग्रेस समाज में भ्रम फैलाकर मध्‍यप्रदेश जैसे शांतिपूर्ण प्रदेश को अशांत करने का षड्यंत्र रच रही है। हरदा की घटना कुछ व्यक्तियों के बीच आपसी लेनदेन से जुड़ा विवाद था। लेकिन कांग्रेस ने जानबूझकर इस मामले को सांप्रदायिक एवं सामाजिक रंग देने का प्रयास किया ताकि अपने खोखले एजेंडे को कोई ज़मीन मिल सके। लेकिन ये कांग्रेस की पुरानी चालें अब जनता समझ चुकी है और ये साजिशें कभी सफल नहीं होंगी। कांग्रेस चाहें जितनी भी साजिशें कर ले, प्रदेश की शांति और एकता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

हलांकि भाजपा के कई नेताओं ने ही पुलिस की  कार्रवाई  पर सवाल उठाए  है। रतलाम के आलोट से विधायक और भाजपा नेता चिंतामण मालवीय ने कहा कि हरदा में बर्बर लाठीचार्ज दुखद और पीड़ादायक है इसे टाला जा सकता था
ये भी पढ़ें
विदेश मंत्री जयशंकर की चीन के उपराष्ट्रपति झेंग से मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बातचीत