• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 6 killed in collision between jeep and bus in Jabalpur
Last Updated :जबलपुर (एमपी) , सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (14:15 IST)

प्रयागराज से लौटते समय तेज रफ्तार जीप और बस में टक्कर, 6 की मौत

प्रयागराज से लौटते समय तेज रफ्तार जीप और बस में टक्कर, 6 की मौत - 6 killed in collision between jeep and bus in Jabalpur
Collision between jeep and bus: मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) जिले में सोमवार सुबह प्रयागराज (Prayagra) से आ रही एक तेज रफ्तार जीप और एक बस के बीच टक्कर हो जाने से 6 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जबलपुर के जिलाधिकारी दीपक सक्सेना ने बताया कि यह घटना खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा गांव के पास उस समय हुई जब कर्नाटक की पंजीकरण संख्या वाली जीप उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से लौट रही थी।ALSO READ: रेसिंग ट्रैक पर अजित कुमार भी हुए दुर्घटना का शिकार, दो महीने में तीसरी बार हादसा
 
जीप चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया : उन्होंने बताया कि जीप चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद जीप पहले एक पेड़ से टकराई और फिर राजमार्ग के दूसरी ओर उछलकर विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए जिन्हें सिहोरा कस्बे में एक चिकित्सा केन्द्र में प्रारंभिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।ALSO READ: बाइक सवारों और पैदल यात्रियों की लापरवाही सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी का कारण
 
उन्होंने बताया कि ये लोग प्रयागराज से लौट रहे थे और जबलपुर होते हुए कर्नाटक की ओर जा रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि बस कुछ देर रुकी इसके बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। बस का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta