• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ajith Kumar meets with another car crash in Spain video goes viral
Last Modified: रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (16:45 IST)

रेसिंग ट्रैक पर अजित कुमार भी हुए दुर्घटना का शिकार, दो महीने में तीसरी बार हादसा

रेसिंग ट्रैक पर अजित कुमार भी हुए दुर्घटना का शिकार, दो महीने में तीसरी बार हादसा - Ajith Kumar meets with another car crash in Spain video goes viral
तमिल सुपरस्टार अजित कुमार एक बार फिर दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। स्पेन के वेलेंसिया में एक हाई-स्पीड रेसिंग इवेंट में अजित कुमार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 'पोर्श स्प्रिंट चैलेंज' के दौरान उनके साथ यह घटना हुई। दो महीनों में यह तीसरी बार है जब अजित का दुर्घटना का शिकार हुए हैं। 
 
सोशल मीडिया पर अजित कुमार का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अजित की कार रेस ट्रैक पर एक अन्य वाहन से टकराने के बाद कई बार पलटती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि इस दुर्घटना में उन्हें कोई चोट नहीं लगी है। 
 
अजीत कुमार के मैनेजर सुरेश चंद्रा द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, वेलेंसिया स्पेन में जहां रेस हो रही थी, राउंड 5 अजित कुमार के लिए अच्छा रहा। वह 14वें स्थान पर रहें, जिसके बाद सभी ने उनकी सराहना की। राउंड 6 दुर्भाग्यपूर्ण रहा। अन्य कारों के कारण 2 बार दुर्घटनाग्रस्त हुए। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि उनकी कोई गलती नहीं थी।
 
उन्होंने लिखा, पहली बार दुर्घटना के बावजूद वह वापस आ गए और अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। जब दूसरी बार फिर दुर्घटना हुई और वह दो बार गिर गए। उनकी दृढ़ता और मजबूत हो गई और वह फिर से बिना किसी चोट के रेस जारी रखने के लिए बाहर आ गए। चिंता और शुभकामनाओं के लिए सभी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। एके ठीक है।
 
बता दें कि इसी महीने पुर्तगाल के एस्टोरिल में एक रेसिंग इवेंट के लिए ट्रेनिंग लेते समय भी अजित दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस हादसे में उन्हे कोई चोट नहीं आई। वही इससे पहले दुबई 24H रेसिंग इवेंट के प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी अजित की कार अनियंत्रित होकर बाउंड्री से टकरा गई थी।