• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kartik Aaryan starrer film Sonu Ke Titu Ki Sweety completes 7 years of release
Last Modified: रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (12:29 IST)

सोनू के टीटू की स्वीटी को सात साल पूरे, कार्तिक आर्यन ने पेश की सच्ची दोस्ती की मिसाल

सोनू के टीटू की स्वीटी को सात साल पूरे, कार्तिक आर्यन ने पेश की सच्ची दोस्ती की मिसाल - Kartik Aaryan starrer film Sonu Ke Titu Ki Sweety completes 7 years of release
कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की रिलीज को सात साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म ने दोस्ती, प्यार और धोखे की अनोखी कहानी पेश करते हुए रोमांटिक कॉमेडी को नया रूप दिया। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में नुसरत भरूचा ने स्वीटी का किरदार निभाया, जो चालाक, आकर्षक और यादगार था। 
 
वहीं इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने सोनू का किरदार निभाया था। फिल्म में दोस्ती को दिल से दिखाया गया था। 'सोनू के टीटू की स्वीटी' सोनू (कार्तिक आर्यन) और टीटू (सनी सिंह) के बीच के ब्रोमांस पर आधारित है। ऐसे में उनके रिश्ते की परीक्षा तब होती है जब टीटू के साथ स्वीटी (नुसरत भरूचा) गलत इरादों से उसे प्यार करती है। 
 
सोनू हमेशा से ही एक प्रोटेक्टिव दोस्त है, जो एक मिशन पर निकलता है ताकि वो स्वीटी के असली इरादों को सभी के सामने ला सके और अपने बेस्ट फ्रेंड का दिल टूटने से बचा सके। कार्तिक का सोनू का किरदार असली दोस्ती की झलक दिखाता है। 
 
तो चलिए कुछ तरीके दिखाते हैं जिसमें सोनू दोस्ती की असली स्पिरिट दिखाता है। टीटू के लिए सोनू की वफ़ादारी साफ़ है। चुनौतियों और ग़लतफ़हमियों के बावजूद, अपने दोस्त की भलाई के लिए सोनू का समर्पण कभी कम नहीं होता।
 
कार्तिक का नेचुरल तरीके से सोनू का किरदार निभाना दर्शकों से आसानी से कनेक्ट करता है, क्योंकि दोस्ती का मतलब वफादारी, निस्वार्थता, सुरक्षात्मकता और बलिदान है। इस किरदार के सफर से पता चलता है कि एक सच्चा दोस्त आपकी ज़िंदगी को कितना बदल सकता है। 
 
ये भी पढ़ें
आर्टिकल 370 की रिलीज को 1 साल पूरा, यामी गौतम की नेशनल अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस ने जीता दर्शकों का दिल