• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kangana Ranaut starrer film Emergency will be released on OTT platform Netflix on March 17
Last Modified: शनिवार, 22 फ़रवरी 2025 (13:53 IST)

कंगना रनौट की फिल्म इमरजेंसी ओटीटी पर देने जा रही दस्तक, इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम

कंगना रनौट की फिल्म इमरजेंसी ओटीटी पर देने जा रही दस्तक, इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम - Kangana Ranaut starrer film Emergency will be released on OTT platform Netflix on March 17
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' को रिलीज से पहले काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। फिल्म की रिलीज को लेकर मेकर्स को कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाना पड़ा था। आखिरकार यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 
 
ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स निर्मित, फिल्म 'इमरजेंसी' की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौट, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
 
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'इमरजेंसी 17 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।'
 
फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौट के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है। 
 
इमरजेंसी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी पुपुल जयकर, विशाक नायर संजय गांधी और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम के किरदार में हैं।