• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 50 percent discount on tax on purchasing vehicles from Gwalior vyapar mela
Last Updated : गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (13:10 IST)

ग्वालियर मेले से वाहन खरीदने पर टैक्स में 50 फीसदी की छूट

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार का बड़ा फैसला

Vehicles
  • मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनट की पहली बैठक
  • मोटे अनाज पर प्रति किलो 10 रुपए प्रोत्साहन राशि
  • तेंदूपत्ता पर प्रति बोरा 4000 रुपए देने का भी फैसला
Gwalior vyapar Mela : ग्वालियर व्यापार मेले में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की खरीद पर मध्यप्रदेश सरकार विक्रय कर में 50 फीसदी की छूट देगी। जबलपुर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में लिया गया।
 
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया। कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सरकार ने ग्वालियर मेला के दौरान वाहनों की खरीद पर विक्रय कर में 50 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है।
 
कैबिनेट ने आदिवासियों के हित में तेंदूपत्ता पर प्रति बोरा 4000 रुपए देने का भी फैसला किया है। तेंदूपत्ता की भुगतान दर बढ़ने से सरकार पर 165 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
 
बैठक में मोटे अनाज पर प्रति किलो 10 रुपए प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया। इससे मोटे अनाज उगाने वाले आदिवासी वर्ग को लाभ मिलेगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
सीमा हैदर के पति को आया पाकिस्तानियों पर गुस्सा, बोला जीजा हूं, उन्हें मुझे इज्जत देनी चाहिए