गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 3 tigers seen crossing the road in Panna Tiger Reserve
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: सोमवार, 23 मई 2022 (23:00 IST)

पन्ना टाइगर रिजर्व में सड़क पार करते दिखे 3 बाघ

पन्ना टाइगर रिजर्व
पन्ना में बाघ पुनर्स्थापना योजना लागू होने के बाद लगातार बाघों का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पर्यटकों को शाम के समय 3 बाघ रोड क्रॉस करते हुए नजर आए।
 
जानकारी के मुताबिक पन्ना टाइगर रिजर्व की p151 बाघिन अपने 2 शावकों के साथ सड़क पार करते हुए नजर आई, जो कि अपनी टेरेटरी बनाने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर जोन में भ्रमण करते हुए दिखाई दिए। 
 
उस समय जो लोग सफारी करने पहुंचे तो साथ तीन बाघ देखकर डर और रोमांच के बीच आनंदित हो उठे। लोगों ने यह नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया। 
 
ये भी पढ़ें
उपेक्षा से आहत खनिज निगम अध्यक्ष जायसवाल ने कहा- इस्तीफा दे देता हूं...