शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 2 children died due to measles in Maihar, Madhya Pradesh
Last Updated : सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (18:58 IST)

MP: मैहर में खसरे की संदिग्ध बीमारी से 2 बच्चों की मौत, 17 संक्रमित

MP: मैहर में खसरे की संदिग्ध बीमारी से 2 बच्चों की मौत, 17 संक्रमित - 2 children died due to measles in Maihar, Madhya Pradesh
2 children died due to measles in Maihar : मध्यप्रदेश के मैहर में खसरे (measles) की संदिग्ध बीमारी से 2 बच्चों की मौत हो गई है और 17 अन्य इससे संक्रमित हैं जिसके बाद जिला प्रशासन ने 8 गांवों में सभी स्कूलों को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए एक मेडिकल टीम तैनात की गई है।
 
2 बच्चों की मौत और 7 अस्पताल में भर्ती : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एल.के. तिवारी ने कहा कि 2 बच्चों की 14 और 16 फरवरी को संदिग्ध खसरे से मौत हो गई। उनमें से एक 7 साल का था। 8 गांवों में अन्य 17 बच्चे संक्रमित पाए गए। उन्होंने कहा कि 7 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
स्कूलों को 3 दिनों के लिए बंद करने का आदेश : अधिकारी ने कहा कि एक रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने 8 प्रभावित गांवों में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सोमवार से 3 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है एवं इन गांवों के 5 किमी के दायरे में बस्तियों का सर्वेक्षण करने को कहा है।
 
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने प्रभावित इलाकों में किसी भी समारोह में बच्चों के हिस्सा लेने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। संक्रमित बच्चों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेज दिए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक टीम के भी सोमवार को प्रभावित गांवों का दौरा करने की उम्मीद है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अब कौनसे 2 क्रांतिकारी कदम उठाने जा रहे हैं राहुल गांधी?