Kamal Nath : कमलनाथ के साथ 23 विधायक भी कांग्रेस को कह सकते हैं अलविदा, क्या लागू होगा दलबदल कानून?
Kamal Nath News : मध्यप्रदेश की सियासत में उथल-पुथल मची हुई है। कारण पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें। माना जा रहा है कि जल्द ही कमलनाथ भाजपा की सदस्यता ले लेंगे। राजनीतिक गलियारों में कई खबरें सामने आ रही हैं। कमलनाथ समर्थक करीब आधा दर्जन विधायक रविवार को दिल्ली पहुंच गए। मध्यप्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 66 विधायक हैं। क्या अगर कांग्रेस विधायक पाला बदलते हैं तो दलबदल कांनून लागू होगा।
क्या लागू होगा दल-बदल कानून : पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने दावा किया कि कमलनाथ का धड़ा 23 विधायकों को अपने साथ लाने का प्रयत्न कर रहा है ताकि दल-बदल कानून उन पर लागू न हो। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के वकील राकेश पांडे ने कहा कि एक तिहाई विधायकों के पाला बदल लेने की स्थिति में दलबदल कानून लागू नहीं होंगे।
ज्योतिरादित्य ने बदला था पाला : मार्च 2020 में कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता ज्योतिदिरात्य सिंधिया और उनके कई समर्थक विधायक भाजपा में चले गए थे जिससे कमलनाथ की अगुवाई वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार गिर गई थी।
जीतू का दावा नहीं जा रहे कमलनाथ : कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अभी मेरी कमलनाथ जी से बात हुई है, उन्होंने कहा कि जीतू मीडिया में जो ये बातें आ रही हैं ये भ्रम है। मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा...लोकतंत्र में हार जीत होती रहती है। हर परिस्थिति में उन्होंने दृढ़ता से कांग्रेस के विचार के साथ अपना जीवन जीया है और आगे भी कांग्रेस के विचार के साथ अंतिम सांस तक जीवन जीएंगे। ये उनकी खुद की भावना है जो उन्होंने मुझसे कहा है...। इनपुट भाषा Edited By : Sudhir Sharma