• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bjp tajinder pal singh bagga reacts on madhya pradesh congress leader kamal nath nakul nath
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 18 फ़रवरी 2024 (19:45 IST)

कमलनाथ BJP में शामिल होंगे? भाजपा नेता बोले- बंद हैं दरवाजे

कमलनाथ BJP में शामिल होंगे? भाजपा नेता बोले- बंद हैं दरवाजे - bjp tajinder pal singh bagga reacts on madhya pradesh congress leader kamal nath nakul nath
कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ (kamal nath)  के भाजपा में शामिल होने की खबरें लगातार मीडिया में चल रही हैं। कमलनाथ को लेकर लगातार बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने कहा है कि कमलनाथ की भाजपा में शामिल होने की खबरें फर्जी हैं।

उन्होंने हाल ही में ट्वीट किया है कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी कमलनाथ के लिए बीजेपी में कोई जगह नहीं है। बग्गा ने कहा कि पीएम मोदी के रहते कमलनाथ का बीजेपी में आना संभव नहीं।

बग्गा ने कहा कि उन्हें नकुल नाथ के भाजपा में शामिल होने में कोई आपत्ति नहीं है। बग्गा ने यह दावा भी किया कि मैंने वरिष्ठ नेताओं से बात की है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के लिए दरवाजे बंद हैं।
दिग्विजय सिंह बोले नहीं छोड़ेंगे कांग्रेस : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच, उनकी पार्टी के सहयोगी दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने अपनी राजनीतिक यात्रा सबसे पुरानी पार्टी से शुरू की थी और वह इसे नहीं छोड़ेंगे। सिंह ने कहा कि वे और अन्य कांग्रेस नेता मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में थे।
 
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि हम सभी कमलनाथ को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा जी (संजय गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बाद) का तीसरा बेटा मानते हैं।’’
 
सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी हमेशा कांग्रेस के साथ रहे हैं। वह एक सच्चे कांग्रेसी नेता हैं... उन्हें मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, एआईसीसी महासचिव और मप्र कांग्रेस प्रमुख सहित सभी पद मिले हैं।
 
ईडी-सीबीआई के दबाव में नहीं आएंगे : दिग्विजय ने कहा कि कमलनाथ का चरित्र ऐसा है कि वह केंद्रीय एजेंसियों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग (आईटी) या सीबीआई के दबाव में नहीं आएंगे।
 
सिंह ने कहा कि ऐसी सभी अटकलों का सबसे बड़ा खंडन यह है कि कमलनाथ अभी भी भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं या कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने अपनी राजनीतिक पारी कांग्रेस से शुरू की थी और वे पार्टी नहीं छोड़ेंगे। Edited By : Sudhir Sharma