मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi attacks bjp, what double engine government means for unemployed
Last Updated : सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (18:08 IST)

राहुल गांधी का भाजपा पर निशाना, बताया क्या है बेरोजगारों के लिए डबल इंजन सरकार का मतलब?

rahul gandhi bharat jodo nyay yatra
Rahul Gandhi news in hindi :  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भाजपा पर रविवार को निशाना साधा और कहा कि डबल इंजन सरकार का मतलब बेरोजगारों पर दोहरी मार है।
 
राहुल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में दावा किया कि डबल इंजन सरकार का मतलब बेरोजगारों पर डबल मार है। आज बेरोजगारी की बीमारी से उत्तर प्रदेश का हर तीसरा युवा ग्रसित है। जहां डेढ़ लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं, वहां न्यूनतम योग्यता वाले पदों के लिए भी ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी धारक लाइन लगा कर खड़े हैं। 
राहुल ने कहा कि पहले तो भर्ती निकलना एक सपना है, भर्ती निकले तो पेपर लीक, पेपर हुआ तो नतीजे का पता नहीं और लंबे इंतजार के बाद रिजल्ट आने पर भी अक्सर भर्ती के लिए अदालत का चक्कर।
 
उन्होंने कहा कि सेना से लेकर रेलवे और शिक्षा से लेकर पुलिस तक की भर्तियों का सालों-साल इंतजार कर लाखों छात्र 'ओवरएज' (अर्हता उम्र पार) हो चुके हैं।
 
राहुल ने कहा कि निराशा के इस चक्रव्यूह में फंसा छात्र अवसाद का शिकार होकर टूट रहा है। और इन सब से व्यथित होकर जब वह अपनी मांगें लेकर सड़क पर निकले तो उसे पुलिस की लाठियां मिलती हैं।
 
राहुल ने कहा कि एक छात्र के लिए नौकरी सिर्फ आय का साधन नहीं, बल्कि अपने परिवार का जीवन बदल देने का सपना है और इस सपने के टूटने के साथ पूरे परिवार की आस टूट जाती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस की नीतियां युवाओं के सपनों के साथ न्याय करेंगी, हम उनकी तपस्या व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta