सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. मध्य प्रदेश
Written By भाषा

शिवराज ने सोनिया को भेजा 10 करोड़ का मानहानि का नोटिस

शिवराज ने सोनिया को भेजा 10 करोड़ का मानहानि का नोटिस -
FILE
भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 10 करोड़ का नोटिस भेजा है। शिवराज ने उन्हें और उनके परिवार को भ्रष्टाचार का दोषी बताने संबंधी विज्ञापनों को लेकर रविवार को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा। 13 नवंबर को अखबारों में यह विज्ञापन छपा था।

चौहान के वकील शशांक शेखर ने नोटिस में कहा कि बिना प्रमाण के तथा छवि धूमिल करने वाले इन आरोपों से उनके मुवक्किल एवं उनके परिजनों को मानसिक पीड़ा हुई है। नोटिस में कांग्रेस नेता को 15 दिन के अंदर बयान वापस लेने अन्यथा 10 करोड़ के हर्जाने के दावा करने की चेतावनी दी गई है।

चौहान ने अपने वकील के माध्यम से भेजे एक नोटिस में मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया तथा प्रदेश कांग्रेस समिति को भी पक्षकार बनाया है। नोटिस में अनेक समाचार-पत्रों में कांग्रेस की ओर से चौहान के खिलाफ टिप्पणियों वाले विज्ञापनों के प्रकाशन का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री पर लगाए आरोपों को भ्रमक आधारहीन और पूर्वाग्रह प्रेरित करार दिया गया है और कहा गया कि चौहान दो दशकों से सक्रिय राजनीतिक जीवन में हैं तथा मुख्यमंत्री सहित अनेक पदों पर देश एवं समाजसेवा कर रहे हैं।

नोटिस में प्रतिवादियों से कहा गया है कि वे 15 दिन के अंदर अपने वक्तव्य बिना शर्त वापस लें अन्यथा वादी उनके विरूद्ध मानहानि की आपराधिक कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा। (एजेंसियां)