• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. मध्य प्रदेश
Written By WD

अर्चना चिटनीस का परिचय

अर्चना चिटनीस का परिचय -
FILE
धाराप्रवाह भाषण शैली के लिए प्रसिद्ध अर्चना चिटनीस दिसंबर 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में बुरहानपुर जिले के नेपानगर से भाजपा विधायक निर्वाचित हुईं, बाद में उन्हें उमा भारती मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल कर महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग का दायित्व सौंपा गया।

2013 में नेपानगर से चुनाव लड़ रहीं मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. प्रो. ब्रजमोहन मिश्र की पुत्री चिटनीस को 27 अगस्त 2004 को श्री बाबूलाल गौर मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल कर महिला एवं बाल विकास,उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा जैसे विभागों को संभालते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फिर नवंबर 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बुरहानपुर से फिर से वे विधायक निर्वाचित हुईं। चिटनीस को 20 दिसंबर 2008 को शिवराजसिंह चौहान मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल किया गया। अर्चना चिटनीस का जन्म 20 अप्रैल 1964 को पटियाला में हुआ था।

उन्होंने प्राणीशास्त्र में एमएससी एवं बीएड तथा एलएलबी किया है। चिटनीस गुजराती विज्ञान महाविद्यालय इंदौर में प्राणीशास्त्र की व्याख्याता रह चुकी हैं। वर्ष 1984 में वे छात्र राजनीति में प्रवेश कर सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हो गईं।