सरकार की नीतियों से बन रहे हैं नक्सली : मायावती
चित्र व रिपोर्ट सुधीर शर्मा
बहुजन पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को इंदौर के दशहरा मैदान में आमसभा को संबोधित किया। करीब दो घंटे देरी से सभा में पहुंची मायावती ने केंद्र और राज्य सरकारों को जमकर कोसा। मायावती ने कहा कि सस्ते अनाज बांटने से गरीबों का विकास नहीं होने वाला है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उन्होंने किसी पार्टी से समझौता नहीं किया है। मायावती ने उत्तरप्रदेश में अपने मुख्यमंत्रित्व काल में बनाई गई नीतियों का भी वर्णन किया। उन्होंने कहा कि उनके शासन काल में कोई सांप्रदायिक हिंसा नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि बीएसपी ने साफ-सुथरे उम्मीदवार खड़े किए हैं। आजादी के बाद से देश और मध्यप्रदेश में सत्ता में पार्टी कांग्रेस, बीजेपी अन्य पार्टियों की रही है। उन्होंने कहा कि दलितों, अल्पसंख्यकों की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है।