• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND
Last Modified: राजनादगाँव , मंगलवार, 14 जुलाई 2009 (09:53 IST)

शहीदों को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

नम आँखों से दी अंतिम बिदाई

शहीदों को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब -
तीन अलग-अलग नक्सली घटनाओं में शहीद एसपी विनोद चौबे सहित 25 पुलिसकर्मियों को सोमवार को पुलिस लाइन में बरसते पानी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी गई।

सम्मान के बाद सभी के शव उनके गृह ग्राम रवाना किए गए। शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, गृहमंत्री ननकीराम कंवर, प्रभारीमंत्री राजेश मूणत, संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष रवीन्द्र चौबे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्वमंत्री सत्यनारायण शर्मा, सांसद मधुसूदन यादव, संसदीय सचिव कोमल जंघेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, आम नागरिक एवं शहीदों के परिजन उपस्थित रहे। (नईदुनिया)