• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2025
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव न्यूज 2025
  4. Arvind Kejriwal's car attacked in Delhi
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 19 जनवरी 2025 (00:32 IST)

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला, चुनाव प्रचार के दौरान फेंके पत्थर

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal News : आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को आरोप लगाया कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंके गए। एक आप नेता ने कहा, नई दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान केजरीवाल पर हमला किया। इस घटना के कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि केजरीवाल वाहन में बैठे हैं और एक व्यक्ति काला कपड़ा दिखा रहा है तथा एक पत्थर गाड़ी की ओर उछाला गया है। 
इस बीच, पुलिस ने कहा है कि किसी ने भी केजरीवाल की कार पर पत्थर नहीं फेंका बल्कि कुछ लोग उन्हें काला झंडा दिखाने की चेष्टा कर रहे थे जिन्हें तत्काल वहां से हटा दिया गया।
इस घटना के कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि केजरीवाल वाहन में बैठे हैं और पुलिस उनके लिए रास्ते को सुचारु बना रही है। इस वीडियो क्लिप में यह भी देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति काला कपड़ा दिखा रहा है तथा एक पत्थर गाड़ी की ओर उछाला गया है।

भाजपा प्रत्‍याशी प्रवेश वर्मा ने किया पलटवार : आम आदमी पार्टी (AAP)) ने शनिवार को आरोप लगाया कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल की कार पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने हमला किया। वहीं वर्मा ने पलटवार करते हुए आप प्रमुख केजरीवाल पर अपने वाहन से तीन लोगों को टक्कर मारने का आरोप लगाया।
 
वर्मा ने दावा किया कि तीनों पीड़ितों के पैर में चोटें आई हैं। भाजपा नेता ने कहा कि वह केजरीवाल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराएंगे। इस घटना को लेकर पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली में सत्तारूढ़ आप और भाजपा के बीच राजनीतिक वाकयुद्ध शुरू हो गया है। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour