• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND
Last Modified: हरदा , मंगलवार, 14 जुलाई 2009 (12:34 IST)

डिप्टी रेंजर सहित 22 बंधक

डिप्टी रेंजर सहित 22 बंधक -
जिले के आदिवासी ग्राम ढेंगा में सोमवार दोपहर एक डिप्टी रेंजर सहित 22 सुरक्षा श्रमिकों को बंधक बनाने के समाचार मिले हैं। यह दल वहाँ अतिक्रमण रोकने गया था। सूचना मिलते ही वन, पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं।

वन मंडलाधिकारी टीएस चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ग्राम ढेंगा में अतिक्रमण रोकने गए डिप्टी रेंजर इवने और सुरक्षा श्रमिकों को आदिवासियों ने बंधक बना लिया है।

चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। मौके पर पहुँचने के बाद ही और कुछ कह पाएँगे। इसी ग्राम में दो साल पहले आदिवासियों और वन विभाग के अमले के बीच झड़प हुई थी, जिसमें रेंज ऑफिसर सहित कई घायल हुए थे।

उधर ग्राम के संतोष कुमार बारस्कर का कहना है कि ग्रामीणों ने किसी को भी बंधक नहीं बनाया है। वनकर्मियों ने एक लड़की के साथ बदतमीजी की थी, उसी से नाराज होकर ग्रामीण एकत्र हुए थे।-नईदुनिया