• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By भाषा
Last Modified: भोपाल (भाषा) , गुरुवार, 30 जुलाई 2009 (10:29 IST)

बिजली उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ा

बिजली उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ा -
मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2009-10 में बिजली खपत पर उपभोक्ताओं के लिए औसतन लगभग 3.61 प्रतिशत की दर वृद्धि को मंजूर किया है, जो छह अगस्त से लागू होगी।

आयोग अध्यक्ष डॉ. जे.एल. बोस ने कहा कि आयोग ने बिजली वितरण कंपनियों की माँग पर विचार और खुली सुनवाई करने के बाद औसतन 3.61 प्रतिशत दर वृद्धि मंजूर की है और यह नई दरें छह अगस्त से लागू होंगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूर्वी, पश्चिमी एवं मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों ने हालाँकि अपने अलग-अलग प्रस्तावों में दर में लगभग 28.82 प्रतिशत वृद्धि की माँग की थी। लेकिन केवल 3.61 प्रतिशत बढ़ोतरी की अनुमति दी गई है।

बोस ने कहा कि इन कंपनियों से अपनी बढ़ती वितरण हानि कम करने को कहा गया है।

नई दरों के हिसाब से अब घरेलू उपभोक्ताओं को 31 से 50 यूनिट खपत पर 2.70 रुपए के बजाए 2.90 रुपए प्रति यूनिट, 51 से 100 यूनिट खपत पर 3.05 रुपए के बजाए 3.30 रुपए तथा 101 से 200 यूनिट खपत पर 3.90 रुपए के बजाए चार रुपए मासिक भुगतान करना होगा। पहले 100 यूनिट से अधिक बिजली खपत पर कोई श्रेणी नहीं थी लेकिन अब यह दायरा बढ़ाकर 200 यूनिट कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आयोग ने 30 यूनिट तक मासिक खपत वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए दर में बढ़ोतरी नहीं की है और उन्हें पहले की तरह 2.65 रुपए प्रति यूनिट भुगतान करना होगा। प्रदेश में लगभग 67 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से लगभग 45 लाख घरेलू एवं लगभग 12 लाख कृषि उपभोक्ता हैं।

उल्लेखनीय है कि इन तीनों वितरण कंपनियों ने पिछले साल बीस प्रतिशत की दर वृद्धि चाही थी। लेकिन आयोग ने केवल तीन प्रतिशत दर वृद्धि को मंजूरी दी थी।