गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. congress released first list of candidates for madhya pradesh elections
Written By
Last Updated : रविवार, 15 अक्टूबर 2023 (10:34 IST)

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में जारी की 144 उम्मीदवारों की सूची, कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव?

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में जारी की 144 उम्मीदवारों की सूची, कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव? - congress released first list of candidates for madhya pradesh elections
Madhya Pradesh election update : मध्यप्रदेश में रविवार को कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे जबकि अजय सिंंह राहुल चुरहट, गोविंद सिंह लहार और जीतू पटवारी राऊ से चुनाव मैदान में है।

कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 30 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। 47 जनरल, 60 ओबीसी, 39 एससी और 22 एसटी उम्मीदवारों को भी टिकट दिए गए हैं।
 
मंदसौर से विपिन जैन, ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार, ग्वालियर दक्षिण से प्रवीण पाठक और इंदौर 1 से संजय शुक्ला को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया गया है।  
भोपाल मध्य से आरीफ मसूद, दतिया से अवधेश नायक को चुनाव मैदान में उतारा गया है। शिवपुरी से केपी सिंह, चांचौरा से लक्ष्मणसिंह और पवई से मुकेश नायक और चुरहट से अजय सिंह राहुल चुनाव लड़ेंगे।

शाजापुर से हुकुमसिंह कराड़ा, आगर से विपिन वानखेड़े, सोनकच्छ से सज्जन वर्मा को टिकट दिया गया है। महेश्वर से विजय लक्ष्मी साधौ, कसरावद से सचिन यादव, झाबुआ से विक्रांत भूरिया चुनाव मैदान में है।
 
इंदौर 2 से चिंटू चौकसे, इंदौर 4 से राजा मंधवानी, देपालपुर से विशाल पटेल और सांवेर से रीना बौरासी को टिकट दिया है।  
Edited by  : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
इंदौर जिले में कांग्रेस ने घोषित किए 6 उम्मीदवार, किसे मिला टिकट?