Assembly Election Results 2023: विधानसभा में क्या है मध्य प्रदेश के 7 सांसदों का हाल?
Assembly Election Results 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के परिणाम के शुरूआती रूझानों में अब तक भाजपा सरकार बनाते हुए नजर आ रही है। शिवराज सिंह सरकार के लाड़ली बहना योजना का जादू चलता नजर आ रहा है।
बता दें कि भाजपा यानी पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश में अपने दिग्गजों को मैदान में उतारा था। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि मध्यप्रदेश में मोदी शाह के इन 7 सांसदों का क्या हाल है।
मोदी-शाह के ये 7 सांसद जीत के करीब
दिमनी में नरेन्द्र सिंह तोमर 3000 से ज्यादा वोटों से आगे।
नरसिंहपुर में सांसद प्रह्लाद पटेल 6500 से ज्यादा वोटों से आगे।
जबलपुर पश्चिम से राकेश 16000 से ज्यादा वोटों से आगे।
सतना सीट पर सांसद गणेश सिंह 1000 से ज्यादा वोटों से आगे।
सीधी सीट पर रीति पाठक 2800 से ज्यादा वोटों से आगे।
गाड़रवाड़ा सीट पर सांसद उदय प्रताप सिंह करीब 12000 वोटों से आगे।
निवास सीट पर फग्गन सिंह कुलस्ते 11500 से ज्यादा सीटों से आगे