गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. लो कैलोरी फूड
  6. मक्का-मूंगफली का मिक्स सलाद
Written By WD

मक्का-मूंगफली का मिक्स सलाद

Low Calorie Food | मक्का-मूंगफली का मिक्स सलाद
ND

सामग्री :
एक कप मटर-मूंगफली के दाने, नर्म मकई दाने एक कप, योगर्ट एक कप, सजाने के लिए अखरोट, बादाम 10-12, नींबू रस एक चम्मच, नमक व काली मिर्च स्वादा नुसार।

विधि :
मूंगफली दाने को हल्का-सा नमक डालकर उबाल लें। मटर व मक्का के दाने हल्के से फ्राय करके रख लें।

अब उसमें योगर्ट, नमक, काली मिर्च व नींबू का रस मिलाएं व ऊपर से अखरोट, बादाम की कतरन डालकर सजाएं व परोसें।