शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम गुरु
Written By WD

हेव ए रोमांटिक डिनर

हॉट आइडियाज फॉर डेटिंग-

हेव ए रोमांटिक डिनर -
प्यार तो है पर बताएँ कैसे? मन में कुछ-कुछ नहीं बहुत कुछ है मगर जताएँ कैसे? क्यों ना एक स्पेशल डिनर प्लान करें और अपने रिश्तों में रोमांस की गुलाबी बहार ले आएँ .

आकर्षक थीम
रोमांटिक डिनर, जब हो पार्टनर के साथ तो जाहिर सी बात है यह आपकी धड़कनों को बढ़ाने वाला होगा। अपने पार्टनर को आकर्षित करने के लिए आप उसकी मनपसंद थीम सोच सकते हैं। पोस्टर, गिफ्ट आर्टिकल, आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स, असली महकते फूलों के साथ घर के एक विशेष कोने को खूबसूरत लुक दें और उन्हीं की रूचि के अनुसार हर चीज को अरेंज करें। अगर डिनर बाहर है तो यह ऑर्डर पर हो सकता है।

कैंडल लाइट
पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का बेहतरीन ऑप्शन कैंडल लाइट डिनर है। जो बात दिन के उजाले में नहीं कह सकें हो सकता है कि मोमबत्ती की नशीली लौ में बेकरारी जुबाँ पर आ जाए। रंगबिरंगी, छोटी-बड़ी डिजाइनर सेंटेड कैंडल्स से वह सब आसान हो जाएगा जो अब तक मुश्किल लग रहा था।

रोमांटिक टच कहीं पर भी
जरूरी नहीं कि महँगे रेस्टोरेंट में ही डिनर दिया जाए। यह जगह आपकी बालकनी भी हो सकती है। कैंडल, फ्लॉवर्स व पर्दों से सजाकर भी एक रोमांटिक डिनर बेहतरीन ढंग से ऑर्गेनाइज किया जा सकता है। अपनी क्रिएटिविटी बताने का इससे अच्छा मौका कोई और नहीं मिलेगा।

स्वीट म्यूजिक
रोमांटिक म्यूजिक सुनते हुए डिनर को एंजॉय किया जा सकता है।। मीठे नशीले नगमें आपके मूड को खुशनुमा बनाए रखेंगे। याद रखें कि यह आजकल का कानफोड़ू संगीत ना हो।

मेन्यू हो मीठ
मेन्यू में अपने पार्टनर की पसंद की डिशेज ही रखें। बस आपको पता होना चाहिए कि आपके पार्टनर की फेवरेट डिशेज क्या हैं? एक ऐसी डिश भी रखें, जो आप दोनों के लिए बिल्कुल नई हो।