• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
  6. कमांडो करेंगे विकास के लिए प्रयास
Written By भाषा
Last Modified: बहराइच (भाषा) , रविवार, 17 मई 2009 (18:22 IST)

कमांडो करेंगे विकास के लिए प्रयास

I will try to develpment of Bahraich | कमांडो करेंगे विकास के लिए प्रयास
नवनिर्वाचित सांसद कमांडो कमल किशोर ने कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र बहराइच के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

एक समय में दिवंगत राजीव गाँधी के कमांडो रह चुके किशोर ने चुनाव जिताने के क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि उनकी सांसद निधि कहाँ खर्च हो, इसके लिए वह क्षेत्र के चुनिंदा लोगों की एक समिति बनाएँगे, जिसकी संस्तुति के आधार पर ही सांसद निधि खर्च की जाएगी।

किशोर ने कहा कि क्षेत्र की ग्रामीण जनता द्वारा दिया गया भरपूर प्यार नरेगा तथा किसानों की कर्ज माफी उनकी जीत का मुख्य कारण हैं।