बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By वार्ता

सेठी लोकसभा में बीजद नेता बने रहेंगे

सेठी लोकसभा में बीजद नेता बने रहेंगे -
उड़ीसा के भद्रक संसदीय क्षेत्र से छठी बार सांसद बने पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन चरण सेठी बीजू जनता दल संसदीय दल के लोकसभा में नेता बने रहेंगे।

बीजद संसदीय दल की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। पार्टी प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मौजूदगी में हुई बैठक में सेठी को सर्वसम्मति से लोकसभा में पार्टी का संसदीय नेता चुना गया।

वर्ष 1971 में पहली बार भद्रक से निर्वाचित सांसद सेठी निवर्तमान लोकसभा में भी बीजद के लोकसभा में नेता थे। हाल ही हुए आम चुनावों में बीजद ने राज्य की 21 सीटों में से 14 पर अपनी जीत दर्ज की है। राज्यसभा सदस्यों को छोड़कर नए चुने गए सभी लोकसभा सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया।