मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा

सिक्किम में 21 विधायकों का टिकट कटा

सिक्किम
सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम लोकतांत्रिक मोर्चा के अध्यक्ष तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने पार्टी के 21 विधायकों को टिकट दिए जाने से मना करने के एक दिन बाद कहा कि पार्टी ने नए चेहरों को मैदान में उतारने के लिए यह कदम उठाया है।

पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिन विधायकों का टिकट काटा है, उनमें प्रदेश सरकार के नौ मंत्रियों तथा प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष का नाम भी शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 21 विधायकों को हटाया नहीं गया है। ये लोग पूरे प्रदेश में पार्टी के चुनावी अभियान की निगरानी करेंगे। इन विधायकों ने सिक्किम के 32 सदस्यीय विधानसभा के लिए पार्टी के घोषित उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम नहीं पाया था।

चामलिंग ने कहा कि वे युवा नेताओं की एक फौज खड़ी करना चाहते हैं ताकि सक्रिय राजनीति से उनके संन्यास के बाद वे पार्टी को आगे बढ़ा सकें।

उल्लेखनीय है कि एसडीएफ की स्थापना 1993 में हुई थी और इसके एक साल बाद पार्टी प्रदेश की सत्ता पर काबिज हो गई। टिकट से वंचित किए गए सभी 21 विधायक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी अध्यक्ष के आसपास बैठे थे।