• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
  6. राहुल के प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , रविवार, 17 मई 2009 (17:01 IST)

राहुल के प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त

now Rahul Can be PM Easyli | राहुल के प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त
ब्रिटेन के मीडिया में भारतीय चुनाव और उसके परिणाम खासे चर्चा में रहे। प्रमुख पत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की आश्चर्यजनक जीत ने राहुल गाँधी की राजनीतिक राह को आसान बना दिया है। अगले कुछ वर्षों में उनके प्रधानमंत्री बनने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है।

मीडिया के अनुसार विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव परिणाम ने भाजपा के 81 वर्षीय नेता लालकृष्ण आडवाणी के राजनीतिक करियर के समाप्त होने के भी संकेत दिए हैं।

संडे टाइम्स ने विश्लेषकों के हवाले से कहा कि भ्रष्टाचार से प्रभावित राजनीतिक संस्कृति में राहुल गाँधी की साफ सुथरी छवि ने मतदाताओं को काफी प्रभावित किया।

उन्होंने कहा राहुल गाँधी की बहुआयामी और युवा छवि ने पहली बार मतदाताओं पर गहरा प्रभाव डाला। इससे ब्रिटेन में शिक्षा प्राप्त अर्थशास्त्री 76 वर्षीय प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और मजबूत हुए हैं।