Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
रविवार, 17 मई 2009 (16:16 IST)
जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएगा वाम
आम चुनावों में औंधे मुँह गिरने वाले वाले वाम दलों के नेताओं ने तय किया कि वे संसद में जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएँगे।
चार दलों वाले वाम मोर्चा ने यह भी तय किया है कि वह गैरभाजपा और गैरकांग्रेस दलों के साथ सहयोग जारी रखेगा। ऐसे दलों में बसपा, अन्नाद्रमुक, तेदेपा, जद एस और बीजद शामिल हैं।
बैठक में माकपा महासचिव प्रकाश करात, पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी, एस. रामचंद्रन पिल्लैस भाकपा महासचिव एबी बर्धन और राष्ट्रीय सचिव डी. राजा, आरएसपी के नेता टीजे चंद्रचूडन और फारवर्ड ब्लाक के नेता देवब्रत बिस्वास और डी देवराजन शामिल हुए।
करीब डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद बर्धन ने अपने बयान में कहा वाम दल संसद में जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएँगे। वाम दल, गैरकांग्रेस और गैरभाजपा साझेदार दलों के साथ सहयोग जारी रखेंगे।