गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Scindia is the owner of movable and immovable property worth Rs 40.17 crore
Last Updated : बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (10:31 IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं 40.17 करोड़ के मालिक, दादा के नाम 3.82 अरब की संपत्ति

मंगलवार को दाखिल किया अपना हलफनामा

ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं 40.17 करोड़ के मालिक, दादा के नाम 3.82 अरब की संपत्ति - Scindia is the owner of movable and immovable property worth Rs 40.17 crore
Jyotiraditya Scindia has movable and immovable assets worth Rs 40.17 crore: भाजपा से गुना-शिवपुरी (Guna-Shivpuri) लोकसभा सीट (Lok Sabha) के प्रत्याशी और सिंधिया घराने के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कल मंगलवार को दाखिल हलफनामे के अनुसार वे करीब 40.17 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। लेकिन दूसरी ओर राजपरिवार के सदस्य सिंधिया के दादा स्व. सर जीवाजीराव सिंधिया के नाम पर ही 3.82 अरब रुपए की चल-अचल संपत्ति है।

 
अचल संपत्ति का बाजार मूल्य 326.64 करोड़ रुपए : प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराज जीवाजीराव के नाम बैंक खातों व निवेश के रूप में 56.29 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। अचल संपत्ति का बाजार मूल्य 326.64 करोड़ रुपए है। 5 वर्ष पहले दिए गए हलफनामे के समय इसका बाजार मूल्य करीब 297 करोड़ रुपए था। पिछले चुनाव के समय जो हलफनामा दिया गया था, उसमें सिंधिया ने 35.33 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति बताई थी।

 
मंगलवार को दिया अपना हलफनामा : मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करते समय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो हलफनामा दिया है, उसके अनुसार उनकी पत्नी प्रियदर्शनी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। वर्तमान में उनके पास सिर्फ 25 हजार रुपए नकद हैं। उनके बैंक खातों में करीब 2.55 करोड़ रुपए जमा हैं।
 
सिंधिया के पास एक 1960 मॉडल की बीएमडब्ल्यू कार : सिंधिया के पास एक 1960 मॉडल की बीएमडब्ल्यू कार भी है, जो पैतृक संपत्ति के रूप में उनके पास है। अचल संपत्ति में सिंधिया के पास करीब 4.64 करोड़ रुपए और उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे के पास 14.18 लाख रुपए की अचल संपत्ति है। सिंधिया की पुत्री अनन्या राजे सिंधिया के पास 1.49 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। स्व. सर जीवाजी राव सिंधिया के नाम पर करीब 56.29 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया भ्रष्टाचार का चैंपियन, बोले चुनावी बॉण्ड सबसे बड़ी वसूली योजना