दिग्गज नेता बोला, हेमा मालिनी के खिलाफ कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा
Loksabha election 2024 news : NDA के घटक दल राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह ने शनिवार को घोषणा की कि वह भविष्य में कभी भी मथुरा (Mathura loksabha election) की सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। मथुरा में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
मथुरा-वृंदावन में भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी के समर्थन में आयोजित जनसभा में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में रालोद प्रमुख ने कहा कि हेमा जी हम और आप कभी भी आमने-सामने अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, यह भी तय हो गया।
उन्होंने कहा कि इस बार नहीं, अगली बार जब कभी मैं लोकसभा लडूं तो आप मेरे लिए प्रचार करने जरूर आएंगी, यह भी वादा लेता हूं।
पुरानी स्मृतियों को साझा करते हुए चौधरी ने कहा कि हेमा जी का मैं बचपन से फैन था, फिर हेमा जी 2009 में हमारे चुनाव प्रचार में आयीं और मुझे नहीं मालूम था कि फिर हम आमने-सामने (एक दूसरे के खिलाफ) चुनाव लड़ेंगे।
वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में चौधरी मथुरा से रालोद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े और जीते थे, लेकिन 2014 में वह भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी से पराजित हो गये। फिर 2019 में उन्होंने चुनाव क्षेत्र बदलकर रालोद-सपा और बसपा गठबंधन के तहत बागपत से चुनाव लड़ा, जहां उन्हें भाजपा के सत्यपाल सिंह ने पराजित किया।
चौधरी ने कहा कि अगर हमारी और हेमाजी की कोई फिल्म बनती तो उसका नाम होता '15 साल बाद', क्योंकि 15 साल पहले हेमा जी हमारे लिए प्रचार करने आयीं थीं, इनका सहयोग मिला और आपने भरपूर आशीर्वाद दिया। अब मैं इनके लिए वोट मांग रहा हूं।
चौधरी ने मथुरा से अपने मजबूत रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा कि आज 15 साल बाद मैं इनके (हेमा मालिनी के) लिए (वोट) मांगने आया हूं, मेरी इस उम्मीद पर आपको खरा रहना है।
Edited by : Nrapendra Gupta