• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. PM Modi brother somabhai gets emotional on election day
Last Updated : मंगलवार, 7 मई 2024 (15:02 IST)

मतदान के दिन भावुक हुए पीएम मोदी के भाई, मां को किया याद

somabhai modi
PM Modi brother somabhai : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी मंगलवार को अपनी दिवंगत मां हीराबा को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वह स्वर्ग से प्रधानमंत्री को अपना आशीर्वाद दे रही होंगी। ALSO READ: पीएम मोदी ने गांधीनगर में डाला वोट, लोगों से की अपील
 
गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत राणिप इलाके में एक मतदान केंद्र के बाहर नम आंखों के साथ सोमाभाई ने कहा कि मेरी मां अब नहीं रहीं। लेकिन वह अब स्वर्ग से नरेन्द्रभाई को अपना आशीर्वाद दे रही होंगी। जनता की तरह वह भी चाहते हैं कि उनका भाई तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। 
 
पिछले चुनावों के दौरान वोट डालने के लिए यहां आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के गांधीनगर स्थित अपनी मां के आवास पर जाकर उनसे मिलते थे और उनका आशीर्वाद लेते थे। हीराबा का दिसंबर 2022 में निधन हो गया था। ALSO READ: पीएम मोदी बोले, भारत में वोट जिहाद चलेगा या रामराज्य चलेगा, ये आपको तय करना
 
प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में सुबह अपना वोट डाला। सोमाभाई ने राणिप में मतदान केंद्र के बाहर नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर नरेंद्र मोदी ने अपने बड़े के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। दोनों ने एक-दूसरे का हालचाल जाना और स्वास्थ्य के बारे में पूछा।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
शाम 5 बजे तक 60 फीसदी मतदान, असम में सबसे ज्यादा, महाराष्ट्र में सबसे कम