कितनी अमीर हैं लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य?
Rohini Acharya net assets : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोमवार को बिहार की सारण सीट से महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। वे 15.82 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति की मालकिन हैं।
नामांकन दाखिल करने के समय निर्वाचन अधिकारी के समक्ष रोहिणी आचार्य द्वारा पेश किए गए हलफनामे के अनुसार उनके पति के पास 19.86 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है।
पेशे से चिकित्सक आचार्य, जो अपनी शादी के बाद सिंगापुर चली गई थीं, ने अपने हलफनामे में डाक पता- 208, कौटिल्य नगर, एमपी-एमएलए कॉलोनी, पटना बताया है।
हलफनामे में आचार्य ने घोषणा की है कि उनके पास 2.99 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है और उनके पास 12.82 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। उनके पति के पास 6.92 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 12.94 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है।
शपथपत्र में बताया गया है कि आचार्य के नाम पांच बैंक खाते और 29.70 लाख रुपए के सोने के आभूषण और 3.85 लाख रुपए के चांदी के आभूषण हैं, वहीं उनके पति के पास सात बैंक खाते हैं और 23.40 लाख रुपए के सोने के आभूषण तथा 2.80 लाख रुपए के चांदी के आभूषण हैं।
हलफनामे के अनुसार आचार्य की अचल संपत्ति में 68.62 लाख रुपये की पटना स्थित एक व्यावसायिक संपत्ति भी शामिल है। उनके पास 20 लाख रुपए नकद हैं जबकि उनके पति के पास 10 लाख रुपए नकद हैं।
अपने पिता लालू प्रसाद को किडनी दान करने के कारण चर्चा में रहीं और सोशल मीडिया पर राजनीतिक तौर पर सक्रिय रहने वाली आचार्य अपने नामांकन के पूर्व कई दिन से सारण में चुनाव प्रचार कर रही हैं।
सारण में 20 मई को लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में मतदान होना है। यहां रोहिणी का मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से है।
Edited by : Nrapendra Gupta