गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Bihar loksabha election : nitish kumar warns muslims
Last Updated : मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 (12:39 IST)

नीतीश कुमार की मुस्लिमों को चेतावनी, पुराने समय जैसा हो जाएगा आपका हाल

nitish kumar
Nitish Kumar warns Muslims : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्लिमों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप हमें वोट नहीं देंगे तो आपका हाल पुराने समय जैसा हो जाएगा।
 
नीतीश कुमार ने कहा अररिया में एक चुनावी रैली में कहा कि पहले मदरसों को मान्यता नहीं थी, हमने उन्हें मान्यता दी। जो मदरसों में पढ़ाते हैं, हमने उनको सरकारी स्तर पर मानदेय देना शुरू किया।
 
उन्होंने कहा कि पहले कब्रिस्तान को लेकर झगड़े होते थे। पहले कब्रिस्तान के एरिया को लेकर हिन्दू-मुसलमान में झंझट होता था। हमने उन्हें चिन्हित किया और कब्रिस्तानों की घेराबंदी की। राज्य में 8 हजार से ज्यादा घेराबंदी की गई।
 
नीतीश ने कहा कि वोट देते हुए मुस्लिम समाज ये सब याद रखे। अगर हम लोगों को खत्म कर देंगे तो आपका हाल पुराने समय की तरह हो जाएगा। आपको कोई देखेगा नहीं। सिर्फ झंझट होगा। कोई इंतजाम नहीं होगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Loksabha Election 2024 में नेताओं के वो फिल्‍मी पंच जिनसे हो रहे हैं एक दूसरे पर चुनावी हमले