• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Narendra Modi said that today India enters the house and kills
Last Updated : मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 (16:50 IST)

महाराष्ट्र की चुनावी सभा में बोले मोदी, हम आतंकवाद पर डोजियर नहीं भेजते, घर में घुसकर मारते हैं

मोदी ने इंडिया गठबंधन पर भी साधा निशाना

महाराष्ट्र की चुनावी सभा में बोले मोदी, हम आतंकवाद पर डोजियर नहीं भेजते, घर में घुसकर मारते हैं - Narendra Modi said that today India enters the house and kills
Narendra Modi's election meeting in Latur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि आतंकवाद से निपटने के भारत सरकार के रुख में कांग्रेस शासन के दौरान अपनाए गए दृष्टिकोण की तुलना में बहुत बड़ा बदलाव देखा गया है। उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद (terrorism) पर डोजियर (dossiers) नहीं भेजते, घर में घुसकर मारते हैं।

 
मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर (Latur) में एक चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान खबरों की सुर्खियां होती थी कि भारत ने आतंकी गतिविधियों के बारे में पाकिस्तान को एक और डोजियर सौंपा। मीडिया में हमारे कुछ मित्र ऐसे किसी भी डोजियर के भेजे जाने पर ताली बजाते थे।

 
आज भारत घर में घुस के मरता है : मोदी ने कहा कि अब आज भारत डोजियर नहीं भेजता। आज भारत घर में घुस के मरता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' ने एक 'फॉर्मूला' तैयार किया जिसके तहत विपक्षी गठजोड़ में शामिल दलों को सत्ता में आने पर 1-1 साल के लिए प्रधानमंत्री का पद मिलेगा। लेकिन ऐसी व्यवस्था से देश के हित की आशा नहीं की जा सकती।
 
...तो कांग्रेस के शहजादे को बुखार आ जाता है : उन्होंने कहा कि  कुछ लोग किस्तों में प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। उन्होंने हर साल एक प्रधानमंत्री बनाने का फैसला किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि  जब मैं 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की बात करता हूं तो कांग्रेस के शहजादे को बुखार आ जाता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अमित शाह का fake video साझा करने के आरोप में कांग्रेस और आप के 2 नेता गिरफ्तार