• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Mamta Banerjee's Lok Sabha election campaign from March 31

ममता बनर्जी 31 मार्च से शुरू करेंगी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान

महुआ मोइत्रा और मुकुट मणि अधिकारी के पक्ष में करेंगी प्रचार

ममता बनर्जी 31 मार्च से शुरू करेंगी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान - Mamta Banerjee's Lok Sabha election campaign from March 31
Mamta Banerjee's Lok Sabha election campaign from 31 March:  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 31 मार्च से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के लिए चुनाव प्रचार शुरू करेंगी। पार्टी के एक नेता ने कोलकाता में मंगलवार को यह जानकारी दी। बनर्जी 14 मार्च को अपने घर में गिर गई थीं और उनके सिर में बहुत चोट लगी थी। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी इसलिए वे चुनाव प्रचार से दूर हैं। वे महुआ मोइत्रा और मुकुट मणि अधिकारी के पक्ष में प्रचार करेंगी।

 
ममता 31 मार्च से चुनाव अभियान शुरू करेंगी : पार्टी के नेता ने कहा कि हमारी पार्टी सुप्रीमो 31 मार्च को चुनाव अभियान शुरू करेंगी। वे नादिया जिले में कृष्णानगर के धूबूलिया में रैली को संबोधित करेंगी। वहां वे कृष्णानगर से तृणमूल प्रत्याशी महुआ मोइत्रा तथा राणाघाट से पार्टी उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी के पक्ष में प्रचार करेंगी। बनर्जी ने 10 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली में पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीट के वास्ते पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta